दमोह जिला पुलिस बल में शामिल एक आरक्षक ड्यूटी से घर आने पर साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखता था। इससे नाराज उसकी पत्नी एसपी के पास पहुंची और शिकातय की कि ड्यूटी से आने के बाद मेरे पति सीधे घर में घुस जाते हैं। इससे मुझे बच्चों की चिंता होती है। अब एसपी ने उस आरक्षक को जिला मुख्यालय पर ही रोक दिया है।
लॉकडाउन का पालन कराने के लिए जिले के एक थाना क्षेत्र में पदस्थ आरक्षक को जिला मुख्यालय पर तैनात कि या गया था। आरक्षक रोज ड्यूटी के बाद अपने घर चला जाता था, लेकि न इस दौरान वह बिना सुरक्षा उपाय किए सीधे घर में प्रवेश कर जाता था और अपनी वर्दी को परिवार के अन्य लोगों के कपड़ों के साथ रख देता था।
इस पर आरक्षक की पत्नी ने आपत्ति जताई, लेकि न आरक्षक नहीं मान रहा था। इससे परेशान पत्नी ने सीधे एसपी से गुहार लगाई और आरक्षक पति की शिकायत की।
आरक्षक को जिला मुख्यालय पर ही रुकने का आदेश जारी किया
एसपी हेमंत चौहान ने अब आरक्षक को जिला मुख्यालय पर ही रुकने का आदेश जारी कि या है। एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि संबंधित आरक्षक को जिला मुख्यालय पर रहने के ही निर्देश दिए गए हैं और उससे कहा गया है कि आगामी एक सप्ताह तक वह अपने घर नहीं जाएगा।
इस दौरान इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि यदि उस आरक्षक के परिवार को कि सी आवश्यक सामग्री की आवश्यकता होगी तो संबंधित थाना के थाना प्रभारी उस जरूरत को पूरा करेंगे।